angara(ranchi) कैंब्रिज इंस्टिट्यूट आफ टेक्नोलॉजी में गुरुवार को कैंब्रिज ट्रस्ट के सलाहकार रहे पूर्व प्रशासनिक अधिकारी बीके चांद की 7वीं पुण्यतिथि पर संस्थान के चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों के बीच गर्म कपड़े का वितरण किया गया। बीके चांद के पुत्र व आकांक्षा सोशल एजुकेशन एंड स्कील डेवलपमेन्ट सोसाइटी के अध्यक्ष कौशिक चांद के द्वारा प्रतिवर्ष पुण्यतिथि के मौके पर गर्म कपड़ों का वितरण किया जाता है। संस्थान के पांच दर्ज़न से अधिक कर्मचारियों को स्वेटर शॉल, जैकेट आदि का वितरण किया गया। गर्म कपडे पाकर कर्मी काफ़ी ख़ुश दिखे। इस अवसर पर कैंब्रिज ट्रस्ट के ट्रेजरर नवनीत सिंह, वित्त निदेशक पीके सेन, प्राचार्य डॉ एल रंगनाथन, उपप्राचार्य प्रो. रसिका नवनीत सिंह, सीएओ संतोष महतो, ओएसडी डा. पीएस शर्मा, डिप्टी रजिस्ट्रार मनीष नाथ, डॉ विजय शंकर सिंह, डॉ रणवीर कुमार, एनएस मुखोपाधाय, दीपक वर्मा आदि उपस्थित थे। 
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.