![]() |
| कर्रा में बाजार बंद कराने निकले लोग। |
प्रमुख स्थलों पर रहा चक्का जाम
बंद समर्थकों ने कर्रा चौक, लोधमा चौक, रिंग रोड, कर्रा रेलवे फाटक, कसीरा और बिरदा जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। सुबह 8 बजे के बाद बड़ी संख्या में समर्थक सड़कों पर उतर आए, जिसके कारण दोपहिया, चार पहिया और भारी वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यात्री घंटों जाम में फंसे रहे।
बाजार और व्यापार पर रहा ज्यादा असर
बंद के कारण ऐतिहासिक जलंगा बाजार भी नहीं लग सका। इसके चलते दूर-दराज से आए गरीब किसानों और व्यापारियों को भारी निराशा हाथ लगी और वे बिना व्यापार किए ही घर लौटने को मजबूर हो गए।
हत्यारों की गिरफ्तारी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
पड़हा सदस्यों ने स्पष्ट किया है कि जब तक दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी और उन पर कड़ी कार्रवाई नहीं होती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और पीड़ित परिवार को उचित न्याय दिलाने की मांग की है।
किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे और पुलिस बल की तैनाती की गई थी। गौरतलब है कि बुधवार शाम अज्ञात अपराधियों ने सोमा मुंडा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद से ही पूरे जिले में भारी आक्रोश और भय का माहौल व्याप्त है।

एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.