समीक्षा बैठक में डीडीसी ने दिया निर्देश, कहा- विकास कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, गुणवत्ता पर दें ध्यान
![]() |
| समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश देतीं डीडीसी स्मृता कुमारी। |
समयबद्धता और गुणवत्ता पर सख्त निर्देश
बैठक के दौरान डीडीसी ने विभिन्न कंपनियों और औद्योगिक इकाइयों द्वारा सीएसआर मद से किए जा रहे कार्यों का विवरण लिया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में निर्देशित किया कि सभी विकास योजनाओं में गुणवत्ता, समयबद्धता और पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए। लंबित कार्यों पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने सभी एजेंसियों को इन्हें जल्द से जल्द पूरा करने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीडीसी ने निर्देश दिया कि कंबल वितरण में आधार कार्ड अनिवार्य होगा। उसी के आधार पर कंबल दिया जाएगा। कंबल वितरण की पूरी पारदर्शिता बनाए रखने के लिए अधिकारियों को वितरण का विस्तृत विवरण उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है।
खनन प्रभावित क्षेत्रों पर विशेष ध्यान
डीएमएफटी फंड की समीक्षा करते हुए डीडीसी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि खनन प्रभावित क्षेत्रों में चल रही योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें, ताकि वहां के निवासियों को सीधा लाभ मिल सके। इसके साथ ही अनटाइड फंड के तहत संचालित योजनाओं को भी पूरी तत्परता और संवेदनशीलता के साथ लागू करने को कहा गया।
इन क्षेत्रों विशेष फोकस
बैठक में आगामी योजनाओं के लिए निम्नलिखित क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने का निर्णय लिया गया:
* शिक्षा: विद्यालयों के आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ बनाना।
* स्वास्थ्य: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति में सुधार करना।
* पोषण व पर्यावरण: पोषण संबंधी योजनाओं को बढ़ावा देना और बड़े स्तर पर पौधारोपण करना।

إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.