angara(ranchi) सती पूजा मेला समिति के सदस्यों की बैठक बुधवार को चिलदाग में हुई। इसकी अध्यक्षता मेला समिति के अध्यक्ष रामनाथ महतो ने किया। प्रतिवर्ष मेला का आयोजन माघ पूर्णिमा के अवसर पर होता है। इस वर्ष मेला 1 फरवरी को आयोजित होगा। मेला को सफल बनाने को लेकर कई निर्णय लिया गया। अध्यक्ष रामनाथ महतो ने कहा कि मेला का मुख्य आर्कषण सती की पूजा, टुसू प्रदर्शनी व रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रम है। बैठक में कमिटि को पूर्ववत रखा गया। इस अवसर पर मुखिया दुर्गा पाहनख् संयोजक राजेन्द्र मुंडा, ग्रामप्रधान श्रीनाथ मुंडा, सचिव बाबूलाल महतो, कोषाध्यक्ष रामकुमार नायक, उपाध्यक्ष मदन साहू, वीरसिंह नायक, वर्मा नायक राजेश करमाली, श्यामवीर महतो, कालीचरण पाहन, रामचरण महतो, लखीराम मुंडा, जितेन्द्र महतो, करमू साहू, संजू नायक, काली महतो आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.