GA4-314340326 अंश-अंशिका केस: DGP ने कहा- पुलिस के टीम वर्क और मीडिया के धैर्य से मिली सफलता

अंश-अंशिका केस: DGP ने कहा- पुलिस के टीम वर्क और मीडिया के धैर्य से मिली सफलता

बच्चे व उनके माता-पिता की मौजूदगी मेंआयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देतीं डीजीपी तदाशा मिश्रा। 
रांची: राजधानी रांची के बहुचर्चित अंश और अंशिका भाई-बहन के अपहरण कांड का बुधवार को सुखद पटाक्षेप हो गया है। झारखंड की डीजीपी तदाशा मिश्रा ने दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब पुलिस मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर इस पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता की पुष्टि करते हुए पुलिस टीम के बेहतरीन समन्वय की सराहना की। 
 उन्होंने विशेष रूप से ADG मनोज कौशिक के मार्गदर्शन और राँची SSP राकेश रंजन, सिटी SP पारस राणा व ग्रामीण SP प्रवीण पुष्कर की रणनीति को सराहा। डीजीपी ने कहा कि पुलिस टीम ने दिन-रात एक कर तकनीकी और धरातलीय सूचनाओं पर काम किया, जिसके कारण बच्चों को सकुशल ढूंढ निकाला गया।

जल्द होगा पूरी साजिश का खुलासा

डीजीपी ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि गिरफ्तार दंपति से फिलहाल गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस अपहरण के पीछे के असली मकसद और इसमें शामिल अन्य संभावित कड़ियों को खंगाल रही है। डीजीपी ने आश्वासन दिया कि जैसे ही पूछताछ पूरी होगी, पुलिस एक विस्तृत प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इस पूरे घटनाक्रम की 'क्रोनोलॉजी' जनता के सामने रखेगी।

मीडिया की भूमिका की सराहना

इस संवेदनशील मामले में डीजीपी ने प्रेस और मीडिया जगत का विशेष आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मीडिया ने जिस जिम्मेदारी और संयम के साथ इस खबर को कवर किया, उससे पुलिस पर सकारात्मक दबाव बना रहा और जांच में भी अप्रत्यक्ष रूप से काफी सहयोग मिला।

विदेश से सीएम ने सराहना की, डीसी को दिए निर्देश 


यह भी पढ़ें : बजरंग दल की सूचना पर बच्चों तक पहुंची रामगढ़ पुलिस




Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने