GA4-314340326 सिल्ली में हिंडालको के निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में 275 ग्रामीणों ने कराया उपचार

सिल्ली में हिंडालको के निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में 275 ग्रामीणों ने कराया उपचार

शिविर में नेत्र जांच कराने के लिए कतार में खड़े ग्रामीण।
सिल्ली (रांची): ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के अपने संकल्प को दोहराते हुए हिंडालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सीएसआर (CSR) विभाग ने मंगलवार को सिल्ली प्रखंड में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया। बंसारूली पंचायत भवन में आयोजित इस शिविर में प्रतिष्ठित शंकर नेत्रालय के विशेषज्ञों द्वारा लगभग 275 ग्रामीणों की आंखों की बारीकी से जांच की गई और उन्हें उचित परामर्श दिया गया। इससे पूर्व शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि हिंडालको के कारखाना प्रमुख संदीप पाटिल और सिल्ली प्रखंड प्रमुख जितेंद्र बड़ाइक ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर हिंडालको के एचआर हेड अभिषेक प्रताप सिंह, कंपनी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

स्वास्थ्य सेवाएं गांवों तक पहुंचाना कंपनी का उद्देश्य 

शिविर को संबोधित करते हुए प्लांट हेड संदीप पाटिल ने कह कि हिंडालको का यह निरंतर प्रयास है कि स्वास्थ्य सेवाएं केवल शहरों तक सीमित न रहें, बल्कि गांव-गांव तक पहुंचें। शंकर नेत्रालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान के सहयोग से हम ग्रामीणों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं। जो लोग आर्थिक या अन्य कारणों से नियमित जांच नहीं करा पाते, उनके लिए यह शिविर एक वरदान साबित होगा।

कल पिस्का पंचायत भवन में लगेगा नेत्र जांच शिविर 

शिविर में जांच के बाद मरीजों को आंखों की देखभाल के लिए आवश्यक सुझाव और दवाएं भी दी गईं। कंपनी की ओर से बताया गया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। बुधवार को अगला नेत्र जांच शिविर पिस्का पंचायत भवन में आयोजित किया जाएगा। हिंडालको सीएसआर विभाग ने स्पष्ट किया कि कंपनी भविष्य में भी सिल्ली प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में इसी तरह के चिकित्सा शिविरों के माध्यम से सामुदायिक कल्याण के कार्यों को गति देती रहेगी।



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने