GA4-314340326 जशपुरिया बीएड कालेज में जेटीईटी पर हुआ कार्यशाला

जशपुरिया बीएड कालेज में जेटीईटी पर हुआ कार्यशाला

angara(ranchi)  जशपुरिया बीएड कालेज बीसा में मंगलवार को झारखंड पात्रता परीक्षा(जेटीईटी) की योजना, तैयारी एवं बेहतर प्रदर्शन को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला हुआ। इसका आयोजन प्लेसमेंट, मार्गदर्शन एवं परामर्श प्रकोष्ठ ने किया। इसमें प्रशिक्षुओं को झारखंड पात्रता परीक्षा से संबंधित रणनीतिक तैयारी, करियर निर्माण एवं रोजगार की संभावनाओं के बारे में बताया गया। मुख्य वक्ता शशि शेखर, निदेशक विशेश्वरी स्टडी सेंटर तथा सहायक शिक्षक रामलखन सिंह यादव कालेज रांची थे। इन्होंने परीक्षा की प्रकृति, पाठ्यक्रम, परीक्षा पैटर्न एवं नवीनतम प्रवृत्तियों के बारे बताया। बताया कि सफलता के लिए सुनियोजित अध्ययन योजना, समय प्रबंधन, नियमित अभ्यास, पूर्व परीक्षा के प्रश्नपत्रों का अध्ययन एवं मॉक टेस्ट अत्यंत आवश्यक है। प्रभारी प्रिंसिपल डॉ. प्रवीण सिंह कुशवाहा ने कहा कि वर्तमान प्रतिस्पर्धात्मक युग में केवल शैक्षणिक ज्ञान पर्याप्त नहीं है, बल्कि व्यावहारिक मार्गदर्शन, सही दिशा एवं निरंतर प्रयास अत्यंत आवश्यक है। संचालन प्रशिक्षु श्रुति कुमारी ने किया। इस अवसर पर प्लेसमेंट, मार्गदर्शन एवं परामर्श प्रकोष्ठ की समन्वयक बबिता महतो सहित अन्य उपस्थित थे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم