 |
| दुर्घटनाग्रस्त बाइक |
Angara(ranchi) सिरका सरना क पास सोमवार की शाम में एक बाइक असंतुलित होकर सड़क पर गिर गई। इससे बाइक में सवार चिलदाग के सिमलिया निवासी सूरजनाथ पाहन का पुत्र शोले पाहन (19) की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय युवक ने हेलमेट नहीं पहना था। शोले मुंडा अपनी (जेएच01जीजे 0180) पर सवार होकर साप्ताहिकी बाजार गेतलसूद से वापस अपना घर जा रहा था। सिरका सरना के पास बाइक पत्थर के एक टुकड़े के कारण असंतुलित होकर बीच सड़क में गिर गई। सिर में चोट लगने के कारण शोले की मौके पर ही मौत हो गई।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.