GA4-314340326 प्रेरणा: तीन साल से गांव में हर मौत पर आपसी सहयोग से श्राद्धकर्म करा रहे युवा

प्रेरणा: तीन साल से गांव में हर मौत पर आपसी सहयोग से श्राद्धकर्म करा रहे युवा

श्राद्धकर्म के लिए सहयोग सामग्री प्रदान करते 
अनिल कुमार चौधरी/ angara(ranchi)  ग्रामीण युवा संगठन मेढ़ेटुंगरी के सदस्यों ने आपसी सहयोग करके शुनुवाबेड़ा निवासी आदिवासी समाज के उषा देवी का बुधवार को श्राद्धकर्म संपन्न कराया। कामेश्वर मुंडा की पत्नी उषा देवी का 8 दिसंबर को मौत हो गया था। पिछले तीन सालों से इस संगठन के द्वारा गांव में होने वाली सभी मौत के बाद आपसी सहयोग करके श्राद्धकर्म कराया जाता है। संगठन के सदस्य आपस में ही चंदा करके संबंधित परिवार को श्राद्धकर्म की सामग्री व नकदी का भुगतान करते है। 

प्रत्येक माह आपस में बैठकर जमा करते है सहयोग राशि

ग्रामीण युवा संगठन के अध्यक्ष झल्लू मुंडा ने बताया कि शुनुवाबेड़ा व मेढ़ेटुंगरी गांव आदिवासी बहुल गांव है। यहां पर अधिकांश दिहाड़ी मजदूर है। परिवार में मौत होने पर श्राद्धकर्म करा पाने में असहाय महसूस करते है। हमने फैसला किया कि अब से गांव में होने वाली सभी मौत पर श्राद्धकर्म का खर्च प्रदान किया जाएगा। इसके लिए संगठन के सभी सदस्य प्रत्येक माह एक निश्चित तिथि पर आपस में बैठकर सहयोग राशि जमा करते है। इस संगठन में अधिकांश सदस्य छात्र, युवा व किसान है। ये पाकेट मनी के पैसे से ही राशि जमा करते है। इस मौके पर सचिव सेवाराम महतो, कोषाध्यक्ष किशुन महतो, कार्यकारी अध्यक्ष श्याम कुमार महतो, सहकोषाध्यक्ष विजय चौधरी, बालेश्वर महतो, अजय नायक, बालेश्वर चौधरी, विनोद महतो(मास्टर), जलेश्वर महतो, विष्णु मुंडा, सोमरा मुंडा, शनि मुंडा, भोला नायक, गणेश महतो, जितेंद्र महतो, प्रदीप महतो, अमर महतो, रवीन्द्र मुंडा, रामनाथ मुंडा आदि उपस्थित थे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने