 |
| उदघाटन करते |
angara(ranchi) सीआईटी में गुरूवार से पांच दिवसीय(18-23 दिसंबर) एनुअल स्पोर्ट्स मीट “वर्चस्व 2025” शुरू हुआ। इसके विभिन्न इवेंट में सीआईटी व सीआईपी के करीब 1500 विद्यार्थी शामिल हो रहे है। इसका उदघाटन मुख्य अतिथि डिप्टी रजिस्ट्रार मनीष नाथ ने दीप प्रज्वलित कर किया। उदघाटन के पूर्व विधिवत पूजन व हवन किया गया। हवन में वाइस प्रिंसिपल प्रो. रसिका नवनीत सिंह शामिल हुई। उदघाटन मौके पर मशाल दौड़ व आतिशबाजी की गई। स्पोर्टस मीट में क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, कब्बडी, वॉलीबाल, खोखो, कैरमबोर्ड, एथलेटिक्स के कई इवेंट आयोजित होगा। प्राचार्य डा. एल रंगनाथन ने सभी प्रतिभागियों को आपसी सदभावना व सामंजस्य बनाये रखने की शपथ दिलाया। प्रो रसिका नवनीत सिंह ने कहा की खेल में हार जीत लगी रहती है, हार के बाद अगली बार और अधिक बेहतर करने की प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर कैंब्रिज ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया की संयुक्त सचिव डा. पल्लवी सिंह, एस्टेट ऑफिसर सुनीता नाथ, डा. डीके सिंह, कैंब्रिज पोलिटेक्निक के प्राचार्य डा. एनके यादव, संगीता सिंह, प्रो. दीपक कुमार वर्मा, प्रो. अंकित कुमार सिंह, प्रोफ़ेसर इंचार्ज स्पोर्ट्स प्रो. प्रशांक मनी, कोर्डिनेटर अनवर आलम सहित अन्य उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.