फोटो: सीआईपी में महिला मरीजों के लिए कैंटीन के उद्घाटन पर मौजूद निदेशक डॉ वीके चौधरी एवं अन्य पदाधिकारी।
कांके(रांची)। केंद्रीय मनोचिकित्सा संस्थान (सीआईपी), कांके,रांची में मंगलवार को इलाजरत महिला मरीजों की सुविधा के लिए एक कैंटीन मनोप्रज्ञा का शुभारंभ किया गया। इसका उद्घाटन संस्थान के निदेशक डॉक्टर वीके चौधरी तथा प्रशासकीय पदाधिकारी डॉक्टर सुनील सूर्यवंशी की उपस्थिति में 50 वर्ष से अधिक समय से संस्थान में इलाजरत वयोवृद्ध महिला मरीज तथा एक अन्य महिला मरीज के हाथों फीता काटकर किया गया। निदेशक डॉक्टर वीके चौधरी ने बताया कि संस्थान में इलाजरत पुरुष मरीजों के लिए पहले से ही मनोकामना नाम से एक कैंटीन संचालित हो रही है। किंतु महिला मरीजों के लिए यह सुविधा नहीं थी। इसलिए उन्होंने पहल कर इसकी शुरूआत करवाई है। बताया कि महिला मरीजों को यहां चाय, कॉफी, बिस्कुट, मिक्सचर, टॉफी सहित उनके दैनिक जरूरत की अन्य चीजें भी मिलेंगी। बताया कि बहुत सारी महिला मरीज व्यावसायिक चिकित्सा विभाग में कार्य करती हैं। उनको इसके बदले प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इसको अब टोकन के रूप में दिया जायेगा जिससे वे अपनी पसंद की चीजों को ले सकेंगी। इस व्यवस्था से अन्य मरीजों में भी कौशल सीख कर कार्य करने की इच्छा बढ़ेगी। बताया कि व्यावसायिक चिकित्सा विभाग पुरुष शाखा के डॉक्टर संजय कुमार के विशेष सहयोग से टेबल, चेयर, सामग्रियों को रखने के रैक आदि को संस्थान में ही तैयार करवा कर इसको सुसज्जित कर शुरू किया गया है। उद्घाटन के अवसर पर डॉक्टर उमेश एस, डॉ. एके सुधांशु, डॉ. अरविंद कुमार, डॉ. सपना कुमारी,डॉ. मनोज मुखियार, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव, अलीशा अरोड़ा, मेट्रोन स्वर्णबाला सुरिन, सरस्वती सेठी, मुकुल कुमार, मनोज कुमार, कुणाल कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
सीआईपी में महिला मरीजों के लिए हुआ कैंटीन सुविधा का शुभारंभ
Kanke
0
Tags
Kanke News


एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.