GA4-314340326 गिरिडीह : सरकारी स्कूलों में गजब की मनमानी, पूछने पर छेड़छाड़ के मुकदमे की धमकी

गिरिडीह : सरकारी स्कूलों में गजब की मनमानी, पूछने पर छेड़छाड़ के मुकदमे की धमकी

क्लास रूम में बैठे बच्चे।
गिरिडीह : झारखंड के गिरिडीह जिले के बिरनी प्रखंड के सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की घोर मनमानी, अनियमित उपस्थिति और जवाबदेही की कमी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। स्थिति इतनी गंभीर है कि अपनी कार्यप्रणाली पर सवाल पूछे जाने पर शिक्षक मीडियाकर्मियों को छेड़छाड़ जैसे गंभीर आरोप लगाकर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी तक दे रहे हैं।

केस-1: उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय नवादा – हेड मास्टर घंटों 'गायब', शिक्षिका का गोलमोल जवाब

मंगलवार को उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय नवादा में प्रधानाध्यापक विनोद यादव घंटों तक विद्यालय से अनुपस्थित रहे। जब मीडियाकर्मी विद्यालय पहुंचे, तो वहां केवल आठ बच्चों को पढ़ा रही शिक्षिका संगीता देवी मौजूद थीं। उनसे प्रधानाध्यापक की अनुपस्थिति के बारे में पूछने पर, पहले उन्होंने 'ब्लॉक जाने' और फिर 'बैंक जाने' का गोलमोल जवाब दिया। बच्चों से पूछताछ करने पर, उन्होंने बताया कि प्रधानाध्यापक सुबह 11 बजे से ही विद्यालय में नहीं थे, हालांकि एक-दो बच्चों ने शिक्षिका के इशारे पर पौने बारह बजे जाने की बात कही।vबच्चों की उपस्थिति पंजी (Attendance Register) मांगने पर, शिक्षिका ने बहाना बनाया कि उपस्थिति मोबाइल से बनती है, और मोबाइल प्रधानाध्यापक के पास है।

  प्रधानाध्यापक ने किया हंगामा

कुछ ही देर बाद प्रधानाध्यापक विनोद यादव विद्यालय पहुँचे और तुरंत मीडियाकर्मियों पर भड़क उठे। उन्होंने कहा, "हम कहाँ गए थे, क्या कर रहे थे, यह विभाग भी मुझे नहीं पूछता है। जो अखबार में प्रकाशित करना है कर दें।" बच्चों की उपस्थिति पर उन्होंने कहा, "आपने जो देखा वही है," और दावा किया कि उपस्थिति रजिस्टर शाम 3 बजे बनता है, इसलिए अभी तैयार नहीं है। बैंक जाने की बात पर जब सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि वह गैस कनेक्शन लेने गए थे (विद्यालय में चोरी के बाद मध्याह्न भोजन शुरू करने हेतु)। शिक्षिका के 'बैंक जाने' की बात दोहराने पर, प्रधानाध्यापक आग बबूला हो गए और सबके सामने शिक्षिका को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी तक दे डाली।

केस-2: उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय चमरुगाढा – 'डेप्युटी' बनी प्रधानाध्यापक की पुत्री

इसी प्रखंड के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय (UPSS) चमरुगाढा में भी स्थिति अलग नहीं थी। यहाँ प्रधानाध्यापक के अनुपस्थित रहने पर उनकी पुत्री स्कूली बच्चों को पढ़ाती हुई देखी गई। पूछने पर पुत्री ने पुष्टि की कि "पिताजी आज बाहर गए हैं" और वह प्रधानाध्यापक की पुत्री होने के नाते बच्चों को पढ़ा रही है।

बीईईओ ने कहा- करेंगे शोकाज

इस पूरे मामले पर बीईईओ (प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी) अशोक कुमार ने संज्ञान लिया है। बीईईओ ने मीडियाकर्मियों से सूचना मिलने के बाद प्रधानाध्यापक विनोद यादव से बात की। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि "कोई भी मीडिया कर्मी विद्यालय पहुंचते हैं तो बचने के लिए छेड़छाड़ जैसे आरोप लगाना गलत है। इस तरह का बेबुनियाद आरोप लगाकर प्रधानाध्यापक नहीं बच सकते हैं।" बीईईओ अशोक कुमार ने कहा कि छेड़छाड़ का आरोप लगाने को लेकर प्रधानाध्यापक विनोद यादव से शीघ्र ही स्पष्टीकरण (Explanation) मांगा जाएगा।




Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم