![]() |
| विरोध प्रदर्शन के बाद ज्ञापन सौंपते लोग। |
गिरिडीह : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और धनवार विधायक बाबूलाल मरांडी के अपने ही विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है। गिरिडीह जिले के गांवा प्रखंड में सड़क और पुल निर्माण न होने से नाराज स्थानीय लोगों ने मंगलवार को प्रमुख सड़क को घंटों जाम कर जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस विरोध-प्रदर्शन के चलते दोनों ओर से वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया, जिससे गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
चुनावी वादाखिलाफी का आरोप
प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने विधायक बाबूलाल मरांडी पर चुनावी वादे पूरे न करने का गंभीर आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि धनवार विधायक ने चुनाव के समय गांवा के चेरवा भीतोनी सकरी नदी पर पुल निर्माण का पक्का भरोसा दिया था। इसके साथ ही, उन्होंने सड़क निर्माण का भी आश्वासन दिया था। ग्रामीणों ने कहा कि विधायक जी के आश्वासन के बावजूद, अब तक न तो पुल का निर्माण शुरू हुआ है और न ही सड़क बन पाई है। हमें हर दिन आवागमन में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
आंदोलन तेज करने की चेतावनी
सड़क जाम के दौरान, स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन और विधायक को अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने साफ चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही पुल और सड़क निर्माण की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की गई, तो उनका यह आंदोलन और भी उग्र रूप लेगा।
विरोध की सूचना मिलते ही, गांवा थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की, उन्हें समझा-बुझाकर आश्वासन दिया, जिसके बाद सड़क जाम हटाया जा सका और यातायात सामान्य हुआ।

एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.