GA4-314340326 बैद्यनाथ मंदिर में महिला पुलिस की 'गुंडागर्दी' का वीडियो वायरल! छठव्रती से दुर्व्यवहार

बैद्यनाथ मंदिर में महिला पुलिस की 'गुंडागर्दी' का वीडियो वायरल! छठव्रती से दुर्व्यवहार

 

घटना की एआई जेनरेटेड तस्वीर। घटना का वीडियो नीचे देखें।
देवघर : विश्व प्रसिद्ध बैद्यनाथ धाम (बाबा बैद्यनाथ मंदिर) में ड्यूटी पर तैनात एक महिला पुलिसकर्मी द्वारा एक महिला छठव्रती के साथ किए गए दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। निकास द्वार से गर्भगृह में प्रवेश करने की कोशिश कर रही व्रती के साथ पुलिसकर्मी ने न केवल धक्का-मुक्की की, बल्कि उन्हें भद्दी गालियां दीं और उन पर 'फैट' (घुंसा) भी तान दिया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे पुलिस के आचरण पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

 क्या है पूरा मामला?

बताया जा रहा है कि यह घटना बैद्यनाथ मंदिर के निकास द्वार पर हुई। एक महिला व्रती निकास द्वार के रास्ते गर्भगृह में प्रवेश करना चाह रही थी। ड्यूटी पर मौजूद महिला पुलिसकर्मी ने उन्हें ऐसा करने से मना किया।

 * विवाद का कारण: महिला व्रती का निकास द्वार से प्रवेश करने की जिद।

 * पुलिस का बर्ताव: पुलिसकर्मी द्वारा मना करने के बाद भी व्रती के न मानने पर धक्का-मुक्की, गाली-गलौज और फैट तानना।

वायरल वीडियो में महिला पुलिसकर्मी की गुंडागर्दी साफ देखी जा सकती है। चौंकाने वाली बात यह है कि मौके पर मौजूद अन्य पुरुष और महिला पुलिसकर्मी भी मारपीट करने वाली पुलिसकर्मी का पक्ष लेते और उसका साथ देते नजर आए।

सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा, कार्रवाई की मांग

यह वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों की कड़ी प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं।

 * उपयोगकर्ता इसे पुलिस के आचरण के खिलाफ बता रहे हैं।

 * कई लोग वर्दी की आड़ में हुई इस घटना की कड़ी निंदा कर रहे हैं।

 * सोशल मीडिया यूजर्स दोषी महिला पुलिसकर्मी पर तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

 प्रशासन की चुप्पी

समाचार लिखे जाने तक, इस पूरे मामले पर मंदिर प्रशासन या जिला प्रशासन की ओर से कोई भी अधिकृत बयान या प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। पुलिस प्रशासन की इस चुप्पी से भी लोगों में रोष है। इस घटना ने एक बार फिर धार्मिक स्थलों पर ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों के विनम्र और संयमित व्यवहार की आवश्यकता को रेखांकित किया है।



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने