angara(ranchi) कुच्चू पंचायत के हुंडरू गांव में मंगलवार को आदिवासी समाज की बैठक ग्राम प्रधान जयदेव बेदिया की अध्यक्षता में हुई। बैठक में आदिवासी समाज का बड़े पैमाने पर हो रहा धर्मांतरण, क्षेत्र में हो रहे चंगाई सभा, ईसाई मिशनरियों द्वारा आदिवासी समाज के परंपरागत जमीन पर कब्जा करने सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई। निर्णय हुआ कि 23 नवंबर को नामकुम के दसमाइल चौक में होनी वाली आदिवासी सरना बचाव महारैली में क्षेत्र से काफी संख्या में आदिवासी समाज के लोग शामिल होंगे। सभी गांव से लोग इस महारैली में शामिल होंगे। इसके लिए गांव गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। बैठक में जनजाति सुरक्षा मंच के क्षेत्रीय संयोजक संदीप उरांव, प्रदेश सदस्य सन्नी उरांव, बेदिया जाति समाज सुधार समिति के बुधराम बेदिया, मुखिया सहदेव बेदिया, शनिचरवा बेदिया, करमदेव बेदिया, खरवार भोक्ता समाज के अनगड़ा प्रखंड अध्यक्ष पंचम भोक्ता आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.