GA4-314340326 जोन्हा में शुरू हो रहे चंगाई सभा का जनजाति सुरक्षा मंच ने किया विरोध

जोन्हा में शुरू हो रहे चंगाई सभा का जनजाति सुरक्षा मंच ने किया विरोध

angara(ranchi)  अनगड़ा प्रखंड के जोन्हा में 20 अक्टूबर से शुरू हो रहे तीन दिवसीय चंगाई सभा का जनजाति सुरक्षा मंच सहित अन्य आदिवासी संगठन विरोध करेगा। यह निर्णय शुक्रवार को अनगड़ा डाक बंगला में जनजाति सुरक्षा मंच के साथ अन्य आदिवासी संगठनों के लोगों की हुई बैठक में किया गया। इसकी अध्यक्षता ग्रामप्रधान शिवलाल पाहन ने की। मुख्य अतिथि जनजाति सुरक्षा मंच के क्षेत्रीय संयोजक संदीप उरांव थे। संदीप उरांव ने कहा कि चंगाई सभा के आड़ में ईसाई मिशनरियां भाले भाले आदिवासियों को प्रलोभन देकर धर्मांतरण करा रही है। पूर्व में तुपुदाना के चांद गांव में भी चंगाई सभा का विरोध किया जा चुका है। रांची जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष सोमा उरांव ने कहा कि इलाज का प्रलोभन देकर चंगाई सभा के माध्यम से धर्मांतरण का खेल खेला जा रहा है। हमलोग इसका पुरजोर विरोध करेंगे। बैठक में मुख्य रूप से मेधा उरांव, भाजपा एसटी मोरचा के जिलाध्यक्ष बुधराम बेदिया, भाजपा सिकिदिरी मंडल अध्यक्ष सोहराई बेदिया, युवा प्रमुख सन्नी उरांव, महिला प्रमुख अंजली लकड़ा, पुशनाथ मुंडा, अनगड़ा प्रखंड संयोजक अजय कुमार सिंह भोगता, शंभूनाथ गंझू आदि उपस्थित थे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم