 |
शंकर बैठा |
angara(ranchi) छठ पूजा समिति गेतलसूद का शनिवार को गठन किया गया। समिति गठन को लेकर सदस्यों की बैठक शिव मंदिर प्रांगण गेतलसूद में हुआ। सर्वसम्मति से गेतलसूद के उपमुखिया शंकर बैठा को अध्यक्ष बनाया गया। निर्णय हुआ कि गेतलसूद डैम छठ घाट में दो साइड पर आर्कषक विद्युतसज्जा की जाएगी। छठ पूजा समिति व्रतियों के बीच आवश्यक सामग्री का वितरण करेगा। कमिटि के अन्य सदस्यों में मुख्य संरक्षक जैलेन्द्र कुमार, सचिव शिवदास गोस्वामी, कोषाध्यक्ष संतोष सिन्हा, उपाध्यक्ष संजय नायक, भोला महतो, साहेबराम महतो, राजेश लोहरा, सुजीत बैठा, आलोक राज, अजय राज, गौरीशंकर मुंडा, सहसचिव कार्तिक नायक, अमित चौधरी, आनंद प्रजापति, गंगाधर नायक, बबलू साहू, देवानंद महतो, अमित चन्द्रवंशी, रवि चौधरी, जीतून महतो, सचिन गोस्वामी, हर्ष सिंह, आयुष कुमार, विशू गोस्वामी, संरक्षक मुखिया शांति मुंडा, प्रमुख दीपा उरांव, अनिल चौधरी, सक्रिय सदस्य मुकेश नायक, अनिकेत नायक, अभय नायक, गौरव गुप्ता, किशन नायक को बनाया गया।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.