मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने झारखंड मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर दिए अहम निर्देश
![]() |
| अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते मुख्य चुनाव अधिकारी के. रवि कुमार। |
के. रवि कुमार गुरुवार को निर्वाचन सदन से सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारी, कंप्यूटर ऑपरेटर एवं हेल्प डेस्क मैनेजर के साथ समीक्षा बैठक सह प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
मैपिंग और कैंप पर विशेष ध्यान
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मैपिंग के कार्य को गति देने के उद्देश्य से सभी उप निर्वाचन पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और इसे सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखने को कहा। उन्होंने निर्देश दिया कि:
* ग्रामीण क्षेत्रों में सभी पंचायत स्तर पर और शहरी क्षेत्रों में सभी वार्ड स्तर पर विशेष कैंप आयोजित किए जाएं।
* इन कैंपों में संबंधित मतदान केंद्रों के सभी बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) अनिवार्य रूप से शामिल हों।
* BLO द्वारा 2003 की मतदाता सूची से वर्तमान मतदाता सूची के मतदाताओं को श्रेणीवार अधिकतम भौतिक रूप से मैप किया जाना सुनिश्चित करें।
* भौतिक रूप से सत्यापित किए गए सभी श्रेणी के मतदाताओं का विवरण BLO ऐप पर शत-प्रतिशत दर्ज किया जाए और डिजिटल मैपिंग सुनिश्चित की जाए ताकि गहन पुनरीक्षण के लिए त्रुटिरहित डेटा उपलब्ध हो सके।
* कैंप बनाते समय यह सुनिश्चित करें कि इन स्थलों पर हाई स्पीड इंटरनेट की पर्याप्त सुविधा हो और आवश्यकतानुसार पर्याप्त संख्या में कंप्यूटर ऑपरेटरों की उपलब्धता सुनिश्चित हो।
"बुक ए कॉल विथ बीएलओ" सुविधा पर फोकस
के. रवि कुमार ने ECINET पर उपलब्ध "बुक ए कॉल विथ बीएलओ" सुविधा की भी समीक्षा की। यह सुविधा मतदाताओं को BLO से संपर्क कर अपने मतदाता पहचान पत्र और मतदाता सूची से संबंधित जानकारी के लिए ऑनलाइन माध्यम प्रदान करती है।
उन्होंने चिंता व्यक्त की कि राज्य में BLO द्वारा इस सुविधा पर कम रिस्पोंस दिए जा रहे हैं। उन्होंने निर्देश दिया:
* "बुक ए कॉल विथ बीएलओ" सुविधा का बेहतर प्रचार-प्रसार करें।
* जितने भी मतदाताओं के कॉल प्राप्त होते हैं, उनका शीघ्रता से रिस्पॉन्ड करते हुए संबंधित मामलों का तेज़ी से निष्पादन करें।
बैठक में इन्होंने की शिरकत
समीक्षा बैठक में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरज ठाकुर, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार सहित ऑनलाइन माध्यम से सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारी, कंप्यूटर ऑपरेटर और हेल्पडेस्क मैनेजर उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.