* तुपुदाना थाना क्षेत्र के बालसिरिंग पहाड़ पर एनकाउंटर * कुख्यात सिन्हा गैंग के शूटर आफताब को लगी गोली * मौके से तीन अत्याधुनिक पिस्टल और गोलियां बरामद
![]() |
घटनास्थल पर पंचनामा तैयार करते पुलिस पदाधिकारी |
डोरंडा फायरिंग केस से जुड़ा है सिन्हा गैंग
गिरफ्तार अपराधियों का सीधा संबंध हाल ही में डोरंडा में मोनू राय के घर के बाहर हुई फायरिंग की घटना से है। वह घटना जो वीडियो सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह फैला था, उसमें तीन-चार युवक एक अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग करते दिखाई दे रहे थे। पुलिस की गहन जांच में खुलासा हुआ था कि यह गोलीबारी जेल में बंद कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा के इशारे पर की गई थी। रांची पुलिस लंबे समय से इस गिरोह की तलाश में थी, जिसकी दहशत शहर में बढ़ती जा रही थी।
ऐसे बिछाया गया जाल: पढ़िए चेकिंग से मुठभेड़ तक
पुलिस को सुजीत सिन्हा गैंग की बढ़ती सक्रियता की पुख्ता और 'गोपनीय' सूचना मिली थी। इसके बाद एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर सिटी एसपी पारस राणा व ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर के नेतृत्व में पूरी रांची में एक हाई-लेवल सघन चेकिंग अभियान शुरू किया गया। अभियान में हटिया डीएसपी प्रमोद मिश्रा, डोरंडा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दीपिका एसएसपी की स्पेशल टीम सहित काफी संख्या में पुलिसकर्मी शामिल थे।
* पहली सफलता: रविवार देर रात को चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार की तलाशी ली गई, उसके पास से पुलिस को पिस्टल मिली। यह आरोपी सोनू पासवान निकला, जो गिरोह का एक सक्रिय और खतरनाक सदस्य है।
* प्लान हुआ तैयार: सोनू से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके बाकी के बालसिरिंग पहाड़ पर बैठकर शराब पी रहे हैं। उसकी निशानदेही पर पुलिस टीम तुरंत बालसिरिंग पहाड़ के गुप्त ठिकाने की ओर रवाना हुई।
* ताबड़तोड़ फायरिंग: जैसे ही पुलिस टीम बालसिरिंग पहाड़ के पास पहुंची, पहले से घात लगाए अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
* जवाबी कार्रवाई: पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाला और आत्मरक्षा में गोलियां चलाईं। पुलिस की गोली लगने से शूटर आफताब घायल हो गया, जिससे अपराधियों में भगदड़ मच गई।
* तीन गिरफ्तार: पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर दो अन्य अपराधियों को मौके पर ही दबोच लिया।
यह रांची पुलिस की सबसे बड़ी सफलता
इस सफल अभियान के बाद पुलिस अधिकारियों ने इसे रांची पुलिस की एक बड़ी सफलता करार दिया है। ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने मीडिया को बताया, "सुजीत सिन्हा गिरोह के तीन अपराधियों को पकड़ा गया है, जिसमें एक को गोली लगी है। उनके पास से तीन हथियार बरामद किए गए हैं। इन अपराधियों से गिरोह के अन्य सदस्यों और आगे की साजिशों के बारे में सख्त पूछताछ जारी है।" यह कार्रवाई रांची में संगठित अपराध पर पुलिस के जीरो टॉलरेंस की नीति को दर्शाती है। बताते चलें कि राहुल दुबे गैंग से चार दिन पहले हुई मुठभेड़ के बाद दूसरी मुठभेड़ की घटना है
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.