angara(ranchi) सिकिदिरी के दुबलाबेड़ा में शुक्रवार को आयोजित एक दिवसीय फुटबाल टुर्नामेंट को बुढ़ाकोचा ने जीत लिया। खिताबी मुकाबले में बुढ़ाकोचा ने लाधुप को 2-1 गोल से हराया। विजेता टीम को ट्राफी व सात हजार नकद, उपविजेता टीम को ट्राफी व 5 पांच हजार नकद सहित तीसरे व चौथे स्थान पर रहनेवाली टीमों को एक एक हजार रूपया नकद पुरस्कार दिया गया। मुख्य अतिथि भाजपा एसटी मोरचा के रांची जिलाध्यक्ष बुधराम बेदिया व विशिष्ट अतिथि पूर्व मुखिया राजेश पाहन, भाजपा नेता नंदलाल राम ने पुरस्कार वितरण किया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में भाजपा सिकिदिरी मंडल अध्यक्ष सोहराय बेदिया, ग्रामप्रधान शिवधर रजवार सहित बैजनाथ बेदिया, किशोर बेदिया, शोभाराम बेदिया, अजय बेदिया, संजय बेदिया, चरण बेदिया आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.