angara(ranchi) अनगड़ा के बेड़वारी में शुक्रवार को सोलर पैनल इंस्टालेशन ट्रेनिंग का शुभारंभ हुआ। इसका उदघाटन उषा मार्टिन प्रालि के महाप्रबंधक डा. मयंक मुरारी, विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य अनुराधा मुंडा, लोक भारती के प्रबंधक प्रकाश शुक्ला, शैलेश मिश्रा व भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी रामसाय मुंडा ने की। प्रशिक्षण उषा मार्टिन के सीएसआर व लोकभारती एजुकेशन सोसाइटी दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है। प्रशिक्षक अमित वर्मा है। पहला बैच में नामकुम व अनगड़ा के विभिन्न गांवों सालहन, चतरा, लालगंज, पेरतोल, टाटी, सुगनू, बेडवारी आदि गांव के 30 युवा शामिल है। ज्ञात हो कि यह पहला वोकेशलन कोर्स है जहां पर सोलर उर्जा को लेकर युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। डा. मयंक मुरारी ने कहा कि आनेवाला समय सोलर उर्जा का, युवाओं को सोलर इंस्टालेशन में दक्ष होना होगा। हुनर से युवा आत्मनिर्भर होते है और यह स्वरोजगार कर रास्ता खोलता है। गांवों के युवाओं में भरपूर कौशल और काबिलियत है। वोकेशनल सेंटर के माध्यम से इस हुनर को तराशने और रोजगार से जोड़ने का कार्य आसान होगा। प्रकाश शुक्ला ने कहा कि क उषा मार्टिन के माध्यम से गांव के युवक और युवतियों को लाभ मिल रहा है। सशक्त गांव बनाने की दिशा में यह अच्छी पहली है। अनुराधा मुंडा ने कहा कि आनेवाला समय सोलर उर्जा का है। इस सेंटर के होने से युवा सोलर पैनल इंस्टालेशन का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। यह रोजगार का एक बड़ा माध्यम बनेगा। इस अवसर पर प्रकाश यादव, सिंटू गोगोई, रोहित कुमार, कृष्णा राम, निखिल महतो, ईश्वर महतो, प्रवीण मुंडा, ज्योतिष महतो, राजकुमार मुंडा, विजय कुमार महतो आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.