angara(ranchi) सीएचसी अनगड़ा के द्वारा शुक्रवार को हेसातू पंचायत के दुबलाबेड़ा सामुदायिक भवन में स्वस्थ नारी स्वास्थ्य परिवार अभियान को लेकर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। इसका आयोजन स्वास्थ्य विभाग झारखंड व टाटा ट्रस्ट ने संयुक्त रूप से किया। स्वास्थ्य जांच शिविर में वजन, ऊंचाई, बीपी एवं शुगर की जांच की गई। स्तन कैंसर व बच्चेदानी के कैंसर का जांच हुआ। 73 रोगियों का स्वास्थ्य जांच हुआ। इसमें से अनेक रोगी वायरल फीवर से पीड़ीत थे। शिविर को सफल बनाने में सीएचओ अल्फा केरकेटटा, टाटा ट्रस्ट के आरसीसीएफ भूपेन्द्र सिंह, डा. जानकी, शिल्पा संगमा, किरण देवी, स्वरा देवी, किशोर बेदिया, बैजनाथ बेदिया, अजय बेदिया, निर्मल बेदिया, गिरीबाला देवी आदि का योगदान रहा।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.