GA4-314340326 नरेन्द्र मोदी के हाथों में देश का भविष्य सुरक्षित: प्रवीण झा

नरेन्द्र मोदी के हाथों में देश का भविष्य सुरक्षित: प्रवीण झा

प्रवीण झा
angara(ranchi)  झारखंड भाजपा के नेता व पूर्व जेआरयूसीसी(एसईआर) सदस्य प्रवीण झा ने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 75वां जन्मदिवस पर बधाई दी है। कहा कि देश मोदी जी के हाथों में सुरक्षित व मजबूत है। पिछले 11 सालों में मोदी सरकार ने जो काम किया वह किसी सरकार में संभव नही था। पिछले पांच सौ सालों से चल रही राम मंदिर विवाद का समाधान कर भव्य राममंदिर का निर्माण कराना, कश्मीर से धारा 370 हटाकर अलगाववाद को खत्म करने का प्रयास, आपरेशन सिंदूर ने देश का सम्मान बढ़ाया, देश को शक्तिशाली देश की श्रेणी में लाया है। साथ ही देश में जरूरतमंद समानों की सस्ता करने व महंगाई पर नियंत्रण करने के लिए जीएसटी में भारी कटौती करना उल्लेखनीय काम रहा है। 2029 के चुनाव में महिला आरक्षण लागू करने की कवायद, सवर्ण समाज के गरीब परिवार को दस फीसदी आरक्षण देना ऐतिहासिक कदम रहा। राजनैतिक अधिकार देने के लिए लोस व विस के सीटों का 2026 में हो रहा परिसीमन भी निर्णायक कदम है। सरकार राज्यों में विस सीट के परिसीमन के बाद विधान परिषद का भी गठन करें। मोदी सरकार ने अभी तक गरीब कल्याण, कृषि सुधार, महिला सशक्तिकरण, नेशन फर्स्ट, नेशनल सिक्योरिटी, समावेशी विकास आदि पर जोर देने के साथ ही युवाओं के लिए डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया अभियान 81 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज देने वाली पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, 12 करोड़ शौचालयों का निर्माण, मुद्रा योजना, 112 आकांक्षी जिलों में विकास, आयुष्मान भारत से गरीबों का मुफत इलाज, स्टैंडअप इंडिया ये सब उसी नई सोच का हिस्सा है जिसने सिस्टम को सेवा में बदला। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश की सुरक्षा और विदेश नीति कारगर बनी, सड़कों का जाल बिछाया गया। इसके अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा, आतंकवाद, नक्सलवाद, इंफ्रास्ट्रक्चर व हेल्थ केयर का विकास, इज ऑफ लिविंग के क्षेत्र में काम किया। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने