angara(ranchi) जशपुरिया पब्लिक स्कूल बीसा में शनिवार को शिक्षक दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि जशपुरिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के अध्यक्ष जैलेंद्र कुमार व विशिष्ठ अतिथि रामसाय मुंडा थे। जैलेंद्र कुमार ने कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान का ही संचार नहीं करते, बल्कि वे समृद्ध समाज और राष्ट्र का निर्माण करते है। ऐसे अवसर हमें अपने शिक्षकों के योगदान को स्मरण करने और उन्हें सम्मान देने का अवसर प्रदान करता है। रामसाय मुंडा ने विद्यार्थियों से गुरूजनों के बताए मार्ग पर चलने का आहवान किया। इससे पूर्व डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन व स्वामी विवेकानंद के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। विद्यार्थियों ने द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस इवसर पर शिक्षक रोहित कुमार महतो, रवि कुमार, वीरेन्द्र हज़ाम, फूलो देवी, अनन्या बड़ाइक, देव नारायण साहू, बसंती बड़ाईक, प्रियंका बड़ाईक, प्रीति बड़ाईक, स्वेता बड़ाईक, नीतू प्रिया एक्का, मल्लिका कुमारी, रश्मि सिंह मुंडा, बीरेंद्र कुमार यादव, संध्या कुमारी आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.