GA4-314340326 Silli : साइबर ठग से ज्यादा होशियार निकले लोदमू के ग्रामीण, पढ़िए पूरा मामला

Silli : साइबर ठग से ज्यादा होशियार निकले लोदमू के ग्रामीण, पढ़िए पूरा मामला

सुधीर के वाट्सएप भेजा गया फर्जी पेमेंट का मैसेट
Silli (Ranchi): रांची जिले के सिल्ली प्रखंड में  आम आपराधिक घटनाओं के साथ ही साइबर अपराध के मामले भी तेजी से पैर बढ़ रहे हैं। साइबर अपराधी भोले-भाले लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। शुक्रवार को भी साइबर अपराध का एक मामला प्रकाश में आया है,। इस मामले में साइबर ठगों ने एक मोबाइल नं 7478156301 से लोदमू गांव की कई प्रसव होनेवाली और गर्भवती महिलाओं को आंगनबाड़ी व सरकारी अस्पताल से मिलने वाली सहायता राशि भेजने के लिए फोन कर के संपर्क किया। पहला फोन सुधीर कुमार महतो की गर्भवती पत्नी को आया, तो उसने कॉन्फ्रेंस में लेकर सुधीर से बात कराई। साइबर ठग ने सुधीर से कहा कि ‘मैं सिल्ली प्रखंड कार्यालय से बोल रहा हूं, आपके बैंक खाते में रुपये भेजे रहे है। इससे पहले आपके फोन पर एक ओटीपी जाएगा, आप मुझे बता दीजिएगा। कुछ देर बाद साइबर ठग ने सुधीर के नाम का 7400 रुपए पेमेंट का सक्सेसफुल स्क्रीनशॉट व्हाट्सएप पर भेजा, उसके बाद फिर फोन करके कहा कि आप अपना व्हाट्सएप चेक कर लीजिए। गनीमत की बात यह रही कि सुधीर ने पहले व्हाट्सएप चेक न करके अपना खाते का बैलेंस चेक किया, तो देखा कि उसमें कोई राशि नहीं आई है। 

ऐसे बचे सुधीर महतो 

साइबर ठग ने फिर फोन करके सुधीर से पूछा कि आपके खाते में बैलेंस कितना है, तो आपको 49 हजार रुपए  मिलेगा। यह सुनते ही सुधीर चौकन्ना हो गए। क्योंकि, उनके खाते में 49 हजार रुपए पहले से थे। इसके बाद उन्होंने तुरंत एहतियात बरतते हुए सारी रकम अपने एक होटल संचालक दोस्त के खाते में ट्रांसफर कर दिया। साइबर ठग ने दूसरा कॉल गांव के ही शिवचरण महतो को किया, उनकी भाभी को हाल में प्रसव हुआ है। साइबर ठग ने उनसे कहा कि हम सरकारी अस्पताल से बोल रहे हैं। आंगनबाड़ी सेविका आपके खाते में पैसा भेज रही है। ओटीपी बता दीजिएगा, तब उसने कहा कि मेरे अकाउंट में तो पैसा ही नहीं। साइबर ठग ने तीसरा कॉल इसी गांव के रंजीत महतो की गर्भवती पत्नी को किया, उससे भी ओटीपी मांगा गया, लेकिन उसने भी नहीं दिया। बताया जाता है कि एक ही मोबाइल नं से साइबर ठग ने इसी गांव के कई परिवारों को सरकार की योजना की सहायता राशि देने के बहाने संपर्क किया, लेकिन लोगों के सूझ-बूझ के आगे साइबर ठग अपने मंसूबे में सफल नहीं हो सका।  ग्रामीणों ने  सिल्ली पुलिस को जिस मोबाइल नंबर से कॉल आया है, उसे मौखिक रूप में सिल्ली पुलिस को जानकारी दी है। ज्ञात हो कि इसके पहले भी साइबर ठगों ने पीएम किसान योजना आदि सरकारी योजना के नाम पर दर्जनों ग्रामीणों को ठग लिया है।



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने