GA4-314340326 बंगाल में JLKM की धमक, पहली ही बैठक से सफलता मिलनी शरू

बंगाल में JLKM की धमक, पहली ही बैठक से सफलता मिलनी शरू

* जेएलकेएम ने बंगाल में चुनावी जंग जितने के लिए कर दी तैयारियां शुरू
* पहली बैठक में सैकड़ो युवाओं थामा पार्टी का दामन 

पुरुलिया के चास मोड़ में हुई बैठक में शामिल स्थानीय युवा।
Silli (Ranchi) : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा यानी JLKM ने पश्चिम बंगाल की चुनावी जंग में दमदार उपस्थिति दर्ज कराने के लिए चक्रव्यू बनाना शुरू कर दिया है। पाटी को बंगाल के लोगों का पूरा समर्थन भी मिल रहा है। मानो लोग पहले से JKLM का इंतजार कर रहे हों।  रविवार को पुरुलिया जिले के चास मोड़ में हुई पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक में बड़ी संख्या में स्थानीय युवा शामिल हुए। बैठक में उपस्थित पार्टी के पश्चिम बंगाल चुनाव प्रभारी राजू महतो ने कहा कि बंगाल विधानसभा चुनाव सिर्फ एक राजनीतिक प्रतिस्पर्धा नहीं है, बल्कि जनता के बीच अपनी नीतियों, सिद्धांतों और विकास की प्रतिबद्धता को प्रस्तुत करने का सुनहरा अवसर है। उन्होंने कहा कि अच्छे लोगों को राजनीति में आना होगा, नहीं तो आनेवाले समय में हमारे बच्चे फिर से पूंजीपतियों के गुलाम बनकर रहे जाएंगे। महतो ने आगे कहा कि जिस तरह हमारी पार्टी के सुप्रीमो टाइगर जयराम महतो की अगुवाई में पूरे झारखंड में हड़कंप मची हुई है, उसी प्रकार बृहद झारखंड में भी अन्य राजनीतिक दलों के बीच हड़कंप मचानी है। बैठक में उपस्थित निवेदिता महतो ने कहा कि बहुत जल्द बंगाल चुनाव के लिए खास रणनीति बनायी जाएगी। बैठक में बड़ी संख्या में युवाओं ने JLKM की सदस्यता ग्रहण की। सभी को दोनों प्रभारियों ने माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। वहीं, सर्वसम्मति से अश्विनी महतो व चीकू महतो को युवा कमेटी का सभापति एवं ब्लॉक से एक एक सदस्य को विशेष प्रभार दिया गया।


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने