angara(ranchi) राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर संत कबीर पब्लिक स्कूल में जागरूकता अभियान चलाया गया। उपस्वास्थ्य केंद्र हरातु सीएचओ अल्फा केरकेट्टा की देखरेख में 5-16 वर्ष के छात्र छात्राओं को एल्बेंडाजोल की दवाई खिलाई गई और राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का महत्व बताया। संकल्प लेकर क्षेत्र को कृमि मुक्त करने का आहवान किया गया। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 10-16 सितम्बर तक पूरे देशभर में चलाया जा रहा है। इसमें 19 साल के बच्चों को पेट के कीड़ों से बचाने के लिए स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों पर एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाती है। सीएचओ अल्फा केरकेट्टा ने इस दिवस की महत्व बताई साथ ही विश्व आत्महत्या रोकथाम के लिए सभी को सकारात्म सोच के साथ आगे बढ़ने की बातें कही। मुख्य अतिथि जनकल्याण समर्पण संस्थान सिकिदिरी के अध्यक्ष सुजीत कुमार ने कहा कि सीएचओ के द्वारा क्षेत्र में स्वास्थ्य के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर संत कबीर पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक पंकज पटेल, अनुपम खलखो, हिना कुमारी, हरीश कुमार, कुलदीप करमाली, अनामी कुमारी, अंजली कुमारी, रिया पांडे आदि मौजूद थीं।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.