फोटो: आत्महत्या रोकथाम को लेकर सीआईपी में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करने वाले स्टूडेंट्स और शिक्षक। KANKE NEWS, (RANCHI)। केंद्रीय मनोचिकित्सा संस्थान (सीआईपी), कांके रांची में गुरुवार को मनोचिकित्सीय सामाजिक कार्य विभाग द्वारा विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर ओपीडी में जागरूकता कार्यक्रम के तहत आत्महत्या रोकथाम की शपथ दिलाई गई एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व, आत्महत्या के चेतावनी संकेतों की पहचान तथा रोकथाम की रणनीतियों के बारे में जागरूक करना था। विभाग प्रभारी डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने आम जनता को आत्महत्या रोकथाम की आवश्यकता एवं उपायों पर विस्तार से जानकारी देते हुए जागरूक किया। विभाग के ट्यूटर अताउल्लाह, मोनास्पिका दास, विष्णु सुरेश, अतिन्द्र पॉल तथा नर्सिंग विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर सुमिता मसीह ने भी लोगों को संबोधित करते हुए इस दिवस के महत्व और मानसिक स्वास्थ्य संवर्द्धन पर जानकारी दी। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों के साथ-साथ मरीज़ों एवं उनके परिजनों ने भी आत्महत्या रोकथाम की शपथ ली। इसके उपरांत एमफिल मनोचिकित्सीय सामाजिक कार्य के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। इसमें मानसिक स्वास्थ्य को लेकर व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने तथा समय पर सहायता लेने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का समापन जनसहभागिता और सकारात्मक संवाद के साथ हुआ जिससे आत्महत्या रोकथाम की दिशा में सामूहिक जिम्मेदारी को और मजबूती मिली।
सीआईपी में आत्महत्या रोकथाम को लेकर किया गया नुक्कड़ नाटक का आयोजन
Kanke
0
Tags
Kanke News
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.