GA4-314340326 कल्पना सोरेन पर अभद्र व अश्लील टिप्पणी को लेकर झामुमो कार्यकर्ताओं ने दर्ज कराई प्राथमिकी

कल्पना सोरेन पर अभद्र व अश्लील टिप्पणी को लेकर झामुमो कार्यकर्ताओं ने दर्ज कराई प्राथमिकी

प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन सौंपते जावेद अख्तर अंसारी, समनूर मंसूरी व अन्य।
Kanke (Ranchi): झामुमो विधायक सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन पर सोशल मीडिया के माध्यम से बेहद अभद्र और अश्लील टिप्पणी करने के मामले को लेकर मंगलवार को झामुमो कार्यकर्ताओं ने कांके थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। कांके के निवर्तमान प्रखंड अध्यक्ष सह संयोजक प्रमुख जावेद अख्तर अंसारी ने केंद्रीय नेता समनूर मंसूरी, संजय राय, खुर्शीद आलम, सोनू मुंडा, अजीजुल अंसारी, मो.असलम, मोहम्मद फुरकान सहित अन्य पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ थाना पहुंच कर इंस्पेक्टर प्रकाश कुमार रजक को शिकायत पत्र दिया। इसमें लिखा है कि आदिवासी लड़का राजू उरांव नाम के एक फेसबुक आईडी के द्वारा सोशल मीडिया पर विधायक कल्पना सोरेन के प्रति अभद्र, आपत्तिजनक एवं अत्यंत अशोभनीय टिप्पणी की गई है। इससे हमारी महिला नेत्री के सम्मान और गरिमा को ठेस लगी है। साथ ही इस अभद्र टिप्पणी को कुछ लोगों ने लाईक कर इस अशोभनीय कृत्य को प्रोत्साहित करने का कार्य भी किया है। इससे हम सभी में काफी रोष और नाराजगी व्याप्त है। उन्होंने भद्दी टिप्पणी करने वाले तथा उसको लाईक करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अविलंब कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया है, ताकि भविष्य में कोई भी संवैधानिक पद पर बैठे जनप्रतिनिधि पर इस प्रकार की आपत्तिजनक टिप्पणी करने का दुस्साहस नहीं करे। प्राथमिकी दर्ज कराने गए पदाधिकारियों में सज्जाद अंसारी, सबीबुल रहमान, शेख शहाबुद्दीन, सुजीत कुजूर, नवीन तिर्की, सऊद आलम, अब्दुल इमरान, राजू उरांव, रंथू उरांव, मो. चांद, सहदेव मुंडा, मो. कुद्दूस, सलमान अली, झब्बू लाल महतो, मोतीलाल उरांव, बाबूलाल महतो, कलीम खान, शमशुल आलम आदि शामिल थे। बताते चलें कुछ दिनों पूर्व मंत्री डॉ इरफान अंसारी के विरुद्ध की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर भी एक प्राथमिकी कांके थाना में दर्ज हुई है।

सुनिए झामुमो के नेताओं ने कहा...



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने