GA4-314340326 झारखंड का सपूत लद्दाख में शहीद

झारखंड का सपूत लद्दाख में शहीद

नीरज चौधरी को अंतिम सलामी देते सेना के जवान।
Deoghar : मधुपुर विधानसभा के कजरा गांव निवासी अग्निवीर नीरज चौधरी लद्दाख में शहीद हो गए। किस घटना में और कैसे नीरज शहीद हुए हैं, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिली है। लेकिन, नीरज के वीरगति प्राप्त होने की खबर से परिजन और गांववालों में शोक की लहर दौड़ गई है। नीरज अविवाहित थे और ढाई साल पहले ही अग्निवीर में चयनित हुए थे। परिजन शहीद के शव का गांव पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं। उधर, नीरज के शहीद होने गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, पूर्व मंत्री राज पलिवार ने शोक व्यक्त किया है। सांसद ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट में लिखा है- धरती मां का सपूत, जो सीमा पर तिरंगे की शान के लिए हंसते-हंसते प्राण न्यौछावर कर दिए। वीर शहीद नीरज को नमन। वहीं राज पलिवार ने नीरज की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की है।
लद्दाख में ड्यूटी के दौरान नीरज चौधरी। फाइल फोटो 





Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने