GA4-314340326 सीजीएचएस वेलनेस सेंटर लालपुर में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत जांच शिविर आयोजित

सीजीएचएस वेलनेस सेंटर लालपुर में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत जांच शिविर आयोजित

फोटो: सीजीएचएस वेलनेस सेंटर लालपुर में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान में शामिल चिकित्सकों का स्वागत करते प्रभारी एवं अन्य।KANKE NEWS, (RANCHI)। सीजीएचएस वेलनेस सेंटर (थ्री) लालपुर में केंद्र सरकार द्वारा देशभर में 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक चलाए जा रहे स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत अलग- अलग रोगों के लिए जांच शिविर का आयोजन किया गया। केंद्र सरकार के दिशानिर्देश के अनुसार सेंटर में महिलाओं के नेत्र और दंत रोग, जनरल सर्जरी संबंधी समस्याओं की जांच की गई। जांच नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ लखन घनश्याम राठी, डॉक्टर विपुल नमन, जनरल सर्जन डॉ भुवन कुमार, डेंटल सर्जन डॉ नवनीत कुमार आदि के द्वारा किया गया। साथ ही उनके रक्तचाप, शुगर के स्तर की जांच करते हुए चिकित्सकीय परामर्श भी दिया गया। दो अक्टूबर तक लगातार ऐसे शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस शिविर में बड़ी संख्या में महिलाएं सम्मिलित हुईं। शिविर में आए विशेषज्ञ चिकित्सकों ने केंद्र सरकार के इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि इसके माध्यम से सभी परिवारों की मुख्य धुरी महिलाओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने की दिशा में गंभीरता से प्रयास किया जा रहा है। साथ ही महिलाओं में भी उनके स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बढ़ रही है। इस अवसर पर सेंटर के प्रभारी सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बिरेंद्र कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर पंकज कुमार झा, अरिजीत बेरा, मानसी कंवर आदि भी उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने