* गणेश की प्रतिमा समेत 40 सदस्यों का टिकट फ्लाइट में बुक, हरिद्वार में करेंगे गणपति विर्सजन
* देवघर में गजानंद समाज ने शुरू की गणपति विर्सजन की अनोखी परंपरा
![]() |
बाबा बैद्यानाथ मंदिर से गणेश प्रतिमा लेकर देवघर एयरपोर्ट जाते श्रद्धालु। |
Deogahr : धर्म-आध्यात्म की नगरी देवघर में गजानंद समाज ने गणपति विर्सजन की अनोखी परंपरा की शुरूआत की है। गणेश जी की प्रतिमा को हवाई जहाज से हरिद्वार ले जाया गया, जहां गंगा जी में उनका विर्सजन किया जाएगा। इसके लिए गणेश जी समेत 40 सभी सदस्यों का टिकट इंडिगो की फ्लाइट में बुक किया गया है। शनिवार को प्रतिमा को लेकर गजानंद समाज के सदस्यगण देवघर एयरपोर्ट से दिल्ली को रवाना हुए और फिर वहां कनेक्टिंग फ्लाइट से देहरादून जाएंगे। इसके बाद देहरादून से सड़क मार्ग के जरिए हरिद्वार में जाएंगे, जहां गंगा में गणपति विर्सजन करेंगे। हरिद्वार रवाना होने से पहले शनिवार को बह्म मुहुर्त में गणेश जी की प्रतिमा को बाबा बैद्यनाथ के गर्भगृह ले जाया गया और पूरे मंदिर परिसर में घूमाया गया। फिर मंदिर के वीआईपी गेट से भव्य विस्रर्जन शोभा यात्रा निकाली गई, जो शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए देवघर एयरपोर्ट पहुंचीं और वहां से इंडिगो की फ्लाइट से गणेश जी की प्रतिमा और गजानंद समाज के सभी 40 सदस्यगण हरिद्वार रवाना हुए।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.