GA4-314340326 बरवादाग के जिंतूपीढ़ी में एक पखवाड़ा बाद आई बिजली

बरवादाग के जिंतूपीढ़ी में एक पखवाड़ा बाद आई बिजली

angara(ranchi)  बरवादाग पंचायत के जिंतूपीढ़ी में पिछले एक पखवाड़ा से खराब ट्रांसफार्मर को बुधवार को बदला गया। 65 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। ट्रांसफार्मर खराब होने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही थी। उपभोक्ताओं ने अपने स्तर से खराब ट्रांसफार्मर को बदलने का काफी प्रयास किया था। जैसे ही गांव का ट्रांसफार्मर खराब होने की जानकारी सिल्ली विधायक अमित कुमार को हुई, तत्काल पहल करके ट्रांसफार्मर को बदलवा दिया। नया ट्रांसफार्मर का उदघाटन विधवा सुलोचना देवी, ग्रामप्रधान अमित सिंह मुंडा उर्फ गडाम व झामुमो के अनगड़ा प्रखंड उपाध्यक्ष गणेश बेदिया ने किया। इस अवसर पर जयनारायण मुंडा, सोनाराम मुंडा, रंथू सिंह मुंडा फूलसिंह मुंडा, केशव नारायण मुंडा, सुभाष बेदिया, धनेश्याम पातर, गंधेश्वरी देवी, गायत्री देवी, चंचला देवी आदि उपस्थित थे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने