 |
नवभास्कर अर्काइव |
angara(ranchi) सिकिदिरी थाना क्षेत्र के सिंगारी स्थित बीएसएनएल टॉवर में मंगलवार की रात कमरे में लगे 47 बैट्री को अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है। टॉवर में कार्यरत गार्ड अर्जुन बेदिया ने सिकिदिरी थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। एफआईआर के अनुसार मंगलवार की रात में टॉवर के रूम को बंद करके घर चला गया था। बुधवार की सुबह वह ड्यूटी पर लौटा तों टॉवर के कमरे का ताला टूटा मिला और अंदर रखे 47 बैट्री गायब थे।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.