 |
चैंपियंस ट्राफी के सदस्य |
angara(ranchi) 20वां चैंपियंस ट्राफी फुटबाल टुर्नामेंट गेतलसूद का आयोजन लुपुंग स्टेडियम में 2-10 नवंबर को आयोजित होगा। टुर्नामेंट में 16 टीमें शामिल होगी। फुटबाल टुर्नामेंट के आयोजन को लेकर शुक्रवार को आयोजन समिति राजेन्द्र यूनाइटेड के सदस्यों की बैठक लुपुंग पंचायत सचिवालय में हुई। इसकी अध्यक्षता राजेन्द्र शाही मुंडा ने की। सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि इस बार से चैंपियंस ट्राफी का आयोजन लुपुंग स्टेडियम में किया जाएगा। पिछले 25 सालों से टुर्नामेंट का आयोजन गेतलसूद स्कूल मैदान में होता आया है। लेकिन बड़े स्तर के टुर्नामेंट के आयोजन में हो रही परेशानी को देखते हुए स्थान में परिर्वतन किया गया। निर्णय हुआ कि विजेता टीम को 5 लाख रूपया नकद, उपविजेता टीम को 3 लाख रूपया नकद, सेमीफाइलन खेलनेवाली दोनों टीमों को 40-40 हजार रूपया व प्रति मैच के विजेता(प्रथम 8) को 10-10 हजार रूपया नकद पुरस्कार दिया जाएगा। पंजीयन शुल्क 40 हजार रूपया है। कमिटि का विस्तार अगलली बैठक में किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से सीइओ जैलेन्द्र कुमार, मुख्य महाप्रबंधक सागर साहू, सचिव अनिल कुमार चौधरी, शिवदास गोस्वामी, रामसाय मुंडा, मुखिया रौशनलाल मुंडा, प्रदीप पाहन, रंजीत महतो, वीरेन्द्र सिंह भोगता, वनमाली मंडल, लक्ष्मण बाबा, छोटेलाल महतो, आशाराम महतो, अजय भोगता, अजय आर्या, कुंदन महतो, पारसनाथ महतो, संजय नायक, अनुज कुमार महतो, बिपिन मुंडा, प्रवीण कुमार, इंदर मुंडा, प्रवीण मुंडा, दीपक महतो आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.