Angara (Ranchi): सिकिदिरी थाना क्षेत्र के कुटे के भेलवा टोली में बेटे दाऊद तिर्की ने रॉड से मारकर अपने पिता ग्रबेल तिर्की (57 ) की हत्या कर दी है। घटना 12 अगस्त की है। पुलिस ने हत्या के आरोप में पुत्र दाऊद तिर्की को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है। इस संबंध में मृतक की पत्नी आभा तिर्की ने मंगलवार को ही थाने में मामला दर्ज कराया है। प्राथमिकी के अनुसार 12 अगस्त की शाम लगभग छह बजे आभा अपने पति ग्रबेल के साथ घर में बैठी हुई थी, इसी दौरान बड़ा पुत्र दाऊद नशे की हालत में आया और अपने पिता से बकझक करने लगा। इसी बीच उसने रॉड से अपने पिता के सिर पर वार कर दिया। घायल ग्रबेल को रिम्स में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई थी।
Son killed his father in front of his mother
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.