GA4-314340326 चीफ जस्टिस ने जोन्हा फॉल में मनाया बेटी का जन्मदिन

चीफ जस्टिस ने जोन्हा फॉल में मनाया बेटी का जन्मदिन

जन्मदिन पर अपनी बेटी को केक खिलाते चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान, साथ में पत्नी व बेटियां।
Angara (Ranchi): झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान अपनी बेटी का जन्मदिन मनाने मंगलवार को सपरिवार जोन्हा फाल पहुंचे। झरना के पास स्थित वन विभाग के कैफेटेरिया में केक काटकर बेटी का जन्मदिन मनाया। इसके बाद सपरिवार फाल की खूबसूरती को निहारा। इससे पूर्व फाल पहुंचने पर चीफ़ जस्टिस का स्वागत गुलदस्ता देकर पर्यटन कर्मियों ने किया। चीफ जस्टिस चार सौ से अधिक सीढ़ी उतरकर झरना के पास पहुंचे। झरना के प्रवाह को देख मंत्रमुग्ध हो गए। आसपास के प्राकृतिक सुंदरता को काफी देर तक निहारते रहे। लगातार झरना की खूबसूरती देखते रहे। बोले बेहद खूबसूरत। फाल परिसर की साफ सफाई से प्रभावित हुए। इस मौके पर एसएसपी रांची चंदन कुमार सिन्हा, रांची डीएफओ श्रीकांत वर्मा, एसीएफ गोरखनाथ यादव, सिल्ली डीएसपी अनुज कुमार, महिलौंग रेंजर गायत्री देवी, जिला पर्यटन नोडल पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी जयपाल सोय, अनगड़ा थाना प्रभारी हीरालाल साह, रोशन कुमार, कृष्ण कुमार, नलिन कुमार, बालेश्वर बेदिया, सोहन बेक, राजेन्द्र महतो, मुकेश कुमार मुखिया विजय उरांव, हरेंद्र महतो, सुशांत लोहरा, धन्नजय महतो, कृष्ण कुमार महतो आदि उपस्थित थे।




Chief Justice celebrated his daughter's birthday at Jonha Falls


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने