ग्राहक बनकर आए अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
 |
इसी सीएससी में हुई लूट की घटना। |
Silli (Ranchi): स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुरी शाखा के बंता-झाबरी रोड स्तिथ कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में मंगलवार को दिनदहाड़े पिस्तौल का भय दिखाकर रुपए लूट लिये। CSC संचालक राजेश कुमार कोईरी ने सिल्ली थाने में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध लूटपाट का मामला दर्ज कराया है। बताया जा रहा कि लुटेरों ने पिस्तौल के बल पर नकद 2 लाख रुपए लूटने के बाद केंद्र में लगे सीसीटीवी के डीवीआर को भी ले गए, ताकि उन्हें कोई पहचान न सके। गौरतलब है कि सिल्ली-मुरी में लूटपाट की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। हाल के दिनों में दोवाडू में एक ही रात 5-6 घरों में चोरी, सिल्ली में चार पहिया वाहनों की चोरी, सोना दुकान में चोरी, बड़ा मुरी चौक पर 5 लाख रुपए की लूट जैसी कई घटनाएं घटी चुकी हैं, लेकिन किसी भी घटना में एक भी अपराधी को पुलिस पकड़ नहीं सकी है। इससे अपराधियों का मनोबल दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है।
Silli: Three criminals looted money from CSC at gunpoint
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.