 |
अवैध रूप से शराब बनाने की भट्ठी को नष्ट करते पुलिसकर्मी। |
Silli (Ranchi): सिल्ली थाना क्षेत्र के केसरडीह में शनिवार को अवैध महुआ शराब के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर के नेतृत्व में छापेमारी कर महुआ या देसी शराब बनाने की भट्टी को ध्वस्त कर दिया। मौके पर जावा महुआ और तैयार शराब को नष्ट किया गया। वहीं, शराब बनाने के बर्तन, ड्रम, हांडी और अन्य सामग्री को जब्त कर ट्रैक्टर से थाना लाया गया। इस कार्रवाई से अवैध शराब के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। बताते चलें कि पुलिस कार्रवाई के बावजूद अवैध शराब का धंधा थम नहीं रहा है, जिससे क्षेत्र में दुर्घटनाएं और हिंसा की घटनाएं बढ़ रही हैं। बताया जाता है कि थाना प्रभारी ने आम लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि आगे भी अवैध शराब के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा।
Silli: Police destroyed illegal liquor distillery
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.