नरेंद्र मोदी मंच के केंद्रीय अध्यक्ष धनपति महतो ने मनाया अपना जन्मदिन
 |
धनपति महतो |
Silli (Ranchi): नरेंद्र मोदी विचार मंच की युवा शाखा के केंद्रीय अध्यक्ष सह सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी समाजसेवी धनपति महतो ने 22 अगस्त को अपना जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि युवा जब तक आगे नहीं आएंगे, तब तक विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती और विकास के लिए युवाओं का योगदान महत्वपूर्ण है। युवा देश के सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन के लिए मुख्य वाहक भी हैं। उन्होंने आगे कहा कि बिकने और निजी स्वार्थ की राजनीति करनेवाले नेताओं के कारण झारखंड का अपेक्षित विकास नहीं हुआ। अगर, न बिकने वाला नेता चाहिए तो पहले न बिकने वाला समाज तैयार करना होगा, ताकि गलती से कोई नेता बिक भी जाए तो वह समाज को न बेच पाए, इसलिए बदलने का वक़्त और संवरने का झूठा संकल्प लेनेवाले नेताओं को बदलना होगा, जैसे किसान बेहतर खेती के लिए पुराने बैलों को बदल कर नये बैल खरीदते हैं।
Jharkhand did not develop due to politics of selling and selfishness: Mahato
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.