Angara(ranchi) ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के पूर्व मुख्य सचिव एनएन सिन्हा ने शनिवार को मास संस्थान का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने संस्थान में प्रदर्शित अति सघन बागवानी, ओस्टर मशरुम उत्पादन व नर्सरी को देखा। उन्होंने मास संस्थान के दूरदर्शिता और लगनशिलता को सराहा। ज्ञात हो कि मास संस्थान के सचिव विजय भरत को हाल ही में उन्हें मास के नवाचार के लिए पुरस्कार मिला था। दिल्ली में मास के कार्य पद्धति को काफी सराहा की गई थी। इसी क्रम में भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के पूर्व मुख्य सचिव ने मास संस्था का भ्रमण किया । मौके पर मास संस्थान के सचिव विजय भरत, राज्य प्रबंधक विनय कुमार सहाय, संदीप कुमार, अर्जुन महतो तथा ट्राइ के मो करीम, बापी गोराई आदि
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.