 |
टाटीसिलवे में रोड की जांच करते कार्यपालक अभियंता |
अनिल कुमार चौधरी angara(ranchi) लोवाडीह-अनगड़ा फोरलेन रोड में टाटीसिलवे चौक के पास घटिया निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए रोड निर्माण को बंद करा दिया। बैंक मोड़ से जैप टू मोड़ तक पुराने रोड को उखाड़े बिना की रोड का मरम्मत शुरू कर दिया गया। ग्रामीणों का नेतृत्व समाजसेवी सह पूर्व पंसस टाटी पश्चिमी शैलेश मिश्रा कर रहे थे। शैलेश मिश्रा ने बताया कि पहले से बना रोड को बगैर उखाड़े उसपर जेएसबी डालकर सोलिंग कर दिया गया। इससे घटिया स्तर का रोड बन रहा था। कभी भी रोड उखड़ जाता। जबकी नया रोड बनाने के लिए पूर्व के रोड को उखाड़ा जाता है। लेकिन संवेदक व विभागीय अभियंताओं की मिलीभगत से घटिया निर्माण कराया जा रहा था। कई बार इसकी जानकारी संवेदक व विभागीय अधिकारी को दिया गया था। लेकिन कोई कारवाई नही हुआ।
 |
रोड उखाकर देखा गया अनियमितता |
 |
विरोध प्रदर्शन करते ग्रामीण |
आज अचानक से काम शुरू कर दिया गया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही पथ निर्माण विभाग ग्रामीण के कार्यपालक अभियंता जितेन्द्र सिंह, कनीय अभियंता राजेश महतो, राजकुमार महतो आदि मौक पर पहुंचे। रोड की खुदाई कर रोड की गुणवत्ता जांची गई। जांच में पाया गया कि बगैर पहले के रोड को उखाड़े ही काम कराया जा रहा है। बेहद घटिया स्तर का निर्माण हो रहा है। शैलेश मिश्रा ने बताया कि घटिया निर्माण का विरोध करने पर धमकाया जाता था। कार्यपालक अभियंता जितेन्द्र सिंह ने संवेदक श्रीराम कंस्ट्रक्शन के पदाधिकारियों को कल से पुराने रोड को उखाड़कर फिर से रोड बनाने का निर्देश दिया। शैलेश मिश्रा ने बताया कि काम की गुणवत्ता पर लगातार नजर रखा जाएगा। इधर ग्रामीणों ने बताया कि अनेक जगहों पर इसी तरह से बगैर रोड उखाड़े ही सोलिंग कर दिया गया है। कही कही तो पिचिंग भी किया जा चुका है। विरोध प्रदर्शन करनेवालों में पंसस टाटी पूर्वी रमेश कुमार, भाजपा नेता कर्नल बीके सिंह, कामेश्वर साहू, राजेश रंजन, रोहित, राजेश, अरुण चौरसिया आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.