GA4-314340326 विवादों के कारण नही हुआ सेकी की सहकारी समिति का गठन, आज फिर से बैठक

विवादों के कारण नही हुआ सेकी की सहकारी समिति का गठन, आज फिर से बैठक

बैठक में चल रहा विवाद
अनिल कुमार चौधरी/ angara(ranchi)  विवादों के कारण गुरूवार को सहकारी समिति किसान उत्पादन समूह की गवर्निंग बोडी का गठन नही किया जा सका। बैठक गेतलसूद डैम के पास स्थित एक होटल में हुई। बैठक में सेकी के सीएसआर कमिटि के सदस्य, गेतलसूद डैम से विस्थावित मछुआरा परिवार, महिला जागृति समिति रांची के सदस्य शामिल थे। विवादों के बीच निर्णय हुआ शुक्रवार की शाम में इस मामले को लेकर एक बार फिर से बैठक होगी। सेकी की सीएसआर फंड से गेतलसूद डैम से विस्थावित मछुआरा परिवार के समेकित विकास को लेकर एक सहकारी समिति का गठन किया जा रहा है। कई दौर की बैठक हो चुकी है, लेकिन सहमति नही बनी। गवर्निंग बोडी में बीस से अधिक सदस्यों को रखा जाएगा। जिसमें से अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष सहित एक संचालन समिति का गठन होगी। इसी समिति के द्वारा सेकी के सीएसआर फंड व नाबार्ड प्रदत्त वित्तीय सहयोग का संचालन किया जाएगा। कमिटि का सोसाइटी एक्ट के तहत पंजीयन कराया जाएगा। इस अवसर पर सेकी के परियोजना प्रबंधक पल्लव यदु ने बताया कि गेतलसूद डैम के विस्थापित मछुआरा परिवारों के समेकित विकास को लेकर आपसी सहमति से सहकारी समिति का गठन किया जा रहा है। इस अवसर पर सेकी के सीएसआर फंड आशीष कुमार यादव, संजीव कुमार, विजय मित्तल, महिला जागृति समिति रांची निदेशक महीराम महतो, शांति भूषण सिन्हा, हेलेना टेटे, अरशद यार खान, भोला महतो,  सुजीत बैठा, सुगी देवी, लक्ष्मी देवी, सरिता देवी, सूरज नायक, दुर्गेश नायक, चामू नायक, संजय नायक, राजेश नायक, भोन्दू नायक, शिवप्रसाद साहू, राजकुमार नायक, संजीव महतो, दिलीप नायक आदि उपस्थित थे।   

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने