GA4-314340326 हाथी भगाने के लिए प्रभावित गांव में सामग्री का वितरण

हाथी भगाने के लिए प्रभावित गांव में सामग्री का वितरण

 

angara(ranchi)  वनविभाग की ओर से हाथी प्रभावित सुरसू गांव में गुरूवार को हाथी भगाओ सामग्री का वितरण किया गया। वितरण अनगड़ा के प्रभारी वनपाल नीतिन गुप्ता व वनरक्षी कृष्णा महतो ने किया। ग्रामीणों के मोबिल, डीजल, मोबिल, बम पटाखा, बोरी, मशाल जलाने के लिए लोहे का रड आदि का वितरण हुआ। नीतिन गुप्ता ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सुरसू व आसपास के गावों में जंगली हाथियों का काफी आतंक बढ़ गया है। इन्होंने ग्रामीणों से गांव में हाथी आने पर अपने अपने घरों के आगे लाल मिर्च जलाकर रखने का आहवान किया। साथ ही सामूहिक रूप से मिलकर हाथी को खदेड़े। इस मौके पर मनीन्द्र बेदिया, संतोष रजवार, रामटहल बेदिया, पूरन बेदिया, सुरेश बेदिया, अघनू रजवार आदि उपस्थित थे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने