GA4-314340326 कांके अरसंडे के जयप्रकाश नगर में दिनदहाड़े 30 से 35 लाख की भीषण चोरी

कांके अरसंडे के जयप्रकाश नगर में दिनदहाड़े 30 से 35 लाख की भीषण चोरी

KANKE NEWS, (RANCHI) । राजधानी रांची के कांके थाना क्षेत्र के अरसंडे के जयप्रकाश नगर में सोमवार को चोरों ने दिनदहाड़े 30 से 35 लाख की भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया। स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त तकनीशियन राजेंद्र ठाकुर के घर में पीछे से घुस कर चोरों ने घटना को अंजाम दिया। परिवार के सदस्य दिन के लगभग 12 बजे कांके रोड में एक दंत चिकित्सक के पास गए हुए थे। जब वे अपराह्न दो बजे लौटे तो देखा कि घर के भीतर के दो गोदरेज के ताला टूटे हुए हैं । घर के सारे सामान बिखरे पड़े हैं। दीवान से लेकर हर जगह सामनों को खंगाला गया है। लेकिन चांदी के जेवरात, लैपटॉप आदि को चोरों ने नहीं छुआ था। 6200 नकद भी ले गए थे। इसकी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तथा फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया था। सूत्रों के अनुसार इस परिवार के एक संबंधी पूर्व सीएम चंपई सोरेन के पीए हैं। तुरंत ही यह मामला डीजीपी तक पहुंच गया। इधर 16 अगस्त को इसी मोहल्ले की बुजुर्ग महिला बबीता देवी पति रवींद्र यादव से स्कूटी सवार चेन स्नैचरों ने सोने का चेन छीन लिया था। सूत्रों की माने तो घटना को रेकी करने के बाद अंजाम दिया गया है। इस तरह लगातार हो रही चोरी और छीनतई की घटना से लोगों में भय व्याप्त है।
। फोटो : चोरी के बाद घर के बिखरे पड़े सामान।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم