भारत सरकार ने पुराने वाहनों के रजिस्ट्रेशन नियमों में बड़ा बदलाव किया है। अगर आपका वाहन 20 वर्ष पुराना हो चुका है तो अब उसके नवीनीकरण (Renewal) पर आपको पहले से ज्यादा खर्च करना होगा।
यह कदम पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण नियंत्रण और सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।
नए नियम क्या कहते हैं?
1. 20 साल पुराने वाहनों के नवीनीकरण शुल्क को दोगुना कर दिया गया है।
2. 15 साल पुराने वाहनों के शुल्क में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
3. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने नई फीस का विस्तृत आदेश जारी कर दिया है।
फायदा
1. पर्यावरण संरक्षण – पुराने वाहन ज्यादा प्रदूषण फैलाते हैं।
2. सड़क सुरक्षा – पुराने वाहनों में दुर्घटना की संभावना अधिक रहती है।
3. स्वच्छ भारत मिशन को मजबूती – प्रदूषण नियंत्रण से वायु गुणवत्ता सुधरेगी।
वाहन मालिकों पर असर
➡ अब 20 वर्ष पूरे कर चुके वाहनों के मालिकों को नया रजिस्ट्रेशन महंगा पड़ेगा।
➡ सरकार चाहती है कि लोग पुराने वाहन हटाकर नए, सुरक्षित और पर्यावरण अनुकूल वाहन इस्तेमाल करें।
➡ जो लोग 15 साल पुराने वाहन रखना चाहते हैं, वे चाहें तो उनका भी नवीनीकरण करा सकते हैं।
रिन्यूअल शुल्क (20 वर्ष से अधिक पुराने वाहनों के लिए)
वाहन का प्रकार पूर्व शुल्क (₹) नया शुल्क (₹)
मोटरसाइकिल 1,000 2,000
थ्री-व्हीलर / क्वाड्रिसाइकिल 3,500 5,000
लाइट मोटर वाहन (कार/LMV) 5,000 10,000
इम्पोर्टेड 2- या 3-व्हीलर — 20,000
इम्पोर्टेड 4-व्हीलर या ज्यादा __ 80,000
📊 निष्कर्ष
अगर आपका वाहन 20 साल पुराना है तो आपको उसका रजिस्ट्रेशन महंगे शुल्क पर नवीनीकृत कराना होगा। यह नियम भले ही जेब पर भारी लगे लेकिन यह प्रदूषण नियंत्रण और सड़क सुरक्षा के लिए बेहद ज़रूरी कदम है।
---
Registration of 20 year old vehicles is now expensive
20 साल पुराने वाहन नियम 2025, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन शुल्क, पुराने वाहन नवीनीकरण शुल्क, वाहन रिन्यूअल फीस भारत, Road Transport Ministry new rule 2025.
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.