GA4-314340326 डॉक्टर अमूल रंजन सिंह बनाए गए रिनपास के प्रभारी निदेशक

डॉक्टर अमूल रंजन सिंह बनाए गए रिनपास के प्रभारी निदेशक

डॉ. अमूल रंजन सिंह
 Kanke, (Ranchi): डॉ. अमूल रंजन सिंह विभागाध्यक्ष सह प्राध्यापक, क्लिनिकल साईकोलॉजी विभाग रिनपास को रांची तंत्रिका मनोचिकित्सा एवं संबद्ध विज्ञान संस्थान (रिनपास) कांके का प्रभारी निदेशक बनाया गया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग झारखंड सरकार के संयुक्त सचिव ललित मोहन शुक्ला के हस्ताक्षर से सोमवार को इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की गई है। इसमें बताया गया है कि निवर्तमान प्रभारी निदेशक डॉक्टर जयति सिमलाई की चिकित्सकीय व्यस्तता एवं चार सितंबर को होने वाले संस्थान के शताब्दी वर्ष समारोह के आयोजन को देखते हुए डॉक्टर अमूल रंजन सिंह को निदेशक का अतिरिक्त प्रभार अगले आदेश तक दिया गया है। वे मंगलवार को प्रभार ग्रहण करेंगे। बताते चलें डॉक्टर अमूल रंजन सिंह पहले भी दो बार संस्थान के प्रभारी निदेशक रह चुके हैं। उन्होंने लगभग चार साल तक संस्थान का बहुत अच्छे ढंग से संचालन किया था। इधर कुछ दिनों पहले निवर्तमान प्रभारी निदेशक डॉ जयति सिमलाई को ब्रेन हेमरेज हुआ था। उनको सर्जरी से गुजरना पड़ा है। इस कारण वे अभी स्वास्थ्य लाभ कर रही हैं। उनके खराब स्वास्थ्य को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी संस्थान के शताब्दी समारोह के सफल आयोजन को लेकर बेहद चिंतित थे। वहीं उनके कार्यकाल में लगातार प्रशासनिक एवं वित्तीय गड़बड़ियों के आरोप भी लग रहे थे। साथ ही उनकी नियुक्ति पर भी बड़ा सवाल पहले से ही खड़ा है। वे संस्थान के निदेशक के लिए आवश्यक अहर्ताएं भी पूरी नहीं करती थी। मीडिया ने इसको कई बार प्रमुखता से प्रकाशित भी किया था। इधर कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा और कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष संजर खान लगातार उनकी कार्यशैली पर सवाल उठा रहे थे। साथ ही गठबंधन में शामिल झामुमो के वरीय नेता भी उनकी कार्यशैली पर हमलावर थे। रिनपास का प्रभारी निदेशक बनाए जाने पर कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा , प्रखंड अध्यक्ष संजर खान , बिनोद साहू, गौरीशंकर महतो, अशोक महतो, गुलजार अहमद, जमील अख्तर, वरीय झामुमो नेता समनूर मंसूरी, जिला संयोजक सोनू मुंडा, सुजीत, उमेश महतो, मदन महतो, महेश कुमार मनीष सहित अन्य ने बधाई दी है।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने