GA4-314340326 सुरसू घाटी में हाथी ने बाइक सवार पर किया हमला कर किया घायल

सुरसू घाटी में हाथी ने बाइक सवार पर किया हमला कर किया घायल

घायल लखीन्द्र बेदिया
angara(ranchi) सुरसू घाटी में बुधवार की शाम सात बजे एक जंगली हाथी ने बाइक सवार लखीन्द्र बेदिया पर हमला कर दिया। इस हमले में लखीन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया। लखीन्द्र नवागढ़ पंचायत के ओबर हरड़ाबेड़ा गांव का रहनेवाला है। बताया जाता है कि लखीन्द्र कोरांबे मे लगनेवाले साप्ताहिकी बाजार से अपनी बाइक पर सवार होकर घर वापस आ रहा था। जैसे ही वह सुरसू घाटी के बीच में पहुंचा अचानक से एक जंगली हाथी रास्ते में आ गया। हाथी को सामने देख लखीन्द्र असंतुलित हो गया। तभी हाथी ने उसे अपनी सूंढ़ में पकड़ा और बगल की झाड़ी में पटक दिया। लखीन्द्र की कई हडडी पसली टूट गई है। घटना की जानकारी मिलते ही टाटी मुखिया रामानंद बेदिया व आजसू नेता धर्मदेव रजवार, बबलू अंसारी ने एंबुलेंस की व्यवस्था कर घायल को इलाज के लिए रिम्स भेजा। ज्ञात हो कि उक्त हाथी पिछले एक सप्ताह से लगातार आसपास के गांवों में आतंक मचा रहा है। ग्रामीणों ने क्षेत्र से हाथी को भगाने की मांग की है। साथ ही सुरसू घाटी मे जगह जगह सोलर लाइट लगाने की मांग की है। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने