Deoghar : जसीडीह थाने की पुलिस ने जालसाजी से जुड़े एक मामले में देवघर शहर केजुबली ग्राउंड, बंपास टाउन निवासी देवता पांडेय को गिरफ्तार किया है। देवता पांडेय बाबा बैद्यनाथ मेडिकल ट्रस्ट के ट्रस्टी हैं। इस ट्रस्ट में गोड्डा भाजपा सांसद निशिकांत दुबे (BJP MP Nishikant Dubey) की पत्नी अनामिका गौतम (Anamika Gautam) अध्यक्ष और विमल अग्रवाल सचिव हैं। उक्त मामला जसीडीह थाना केस नंबर-196/2025 से संबंधित हैं। 21 जुलाई 2025 को परित्राण ट्रस्ट, देवघर के सचिव शिव दत्त शर्मा ने उक्त तीनों के खिलाफ जसीडीह थाने में जलसाजी का केस दर्ज कराया था। गिरफ्तार आरोपी देवता पांडेय गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के करीबी माने जाते हैं।आरोपी देवता पांडेय बाबा को हथकड़ी लगाकर ले जाती पुलिस।
क्या है मामला
एफआईआर में वादी शिवदत्त शर्मा ने आरोप लगाया है कि बाबा बैद्यनाथ मेडिकल ट्रस्ट से जुड़े लोगों ने जालसाजी कर अनिवार्यता और संबद्धता प्रमाण पत्र का उपयोग किया। जबकि आरोपियों को पता था कि उपरोक्त संपत्ति नीलामी में बेची गई संपत्ति का हिस्सा नहीं है। जालसाजी के जरिए शैक्षणिक सत्र 2025-2026 से 150 छात्रों की क्षमता के साथ एमबीबीएस पाठ्यक्रम प्रदान करने के लिए बाबा बैद्यनाथ मेडिकल ट्रस्ट द्वारा नया चिकित्सा संस्थान शुरू करने के लिए राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग अधिनियम, 2019 के प्रावधान के तहत अनुमति प्राप्त करने की मांग की गई थी।
Trustee of Baba Baidyanath Medical Trust arrested for fraud, BJP MP Nishikant Dubey's wife is the president of the trust
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.