डीसी-एसपी ने एयरपोर्ट से एम्स तक रुटलाइन का किया निरीक्षण
![]() |
देवघर एयरपोर्ट के निरीक्षण करते उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा। |
Deoghar: राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू 31 जुलाई को देवघर पहुंच रहीं है। देवघर एम्स के पहले दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति बतौैर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगी। 31 जुलाई को राष्ट्रपति दोपहर 12.30 से 1.30 बजे तक एक घंटे एम्स में रहेंगी। राष्ट्रपति के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर बुधवार को अधिकारियों ने एयरपोर्ट से एम्स तक रुटलाइन का निरीक्षण किया। इस दौरान राज्य के वाणिज्य कर विभाग के सचिव अमिताभ कौशल, आइजी अखिलेश कुमार झा, आइजी संथाल परगना शैलेंद्र कुमार सिन्हा, डीआईजी संथाल परगना अंबर लकड़ा, देवघर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा व एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग मौजूद थे। अधिकारियों ने एम्स के पहले दीक्षांत समारोह को लेकर की जाने वाली तैयारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था, विधि व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही दीक्षांत समारोह के स्थल, सीटिंग अरेजमेंट, पार्किंग, जन प्रवेश, आपातकालीन सेवाओं और बिजली आपूर्ति की निर्बाध व्यवस्था, स्टेज मैनेजमेंट के अलावा एम्स परिसर और रुटलाइन में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किए जाने वाले कार्यों का निरीक्षण किया गया। देवघर एयरपोर्ट से लेकर एम्स के लिए प्रस्वावित कॉरकेट रूट का निरीक्षण किया गया, ताकि राष्ट्रपति के आगमन के साथ-साथ श्रावणी मेला को देखते हुए शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखा जा सके। ट्रैफिक की व्यवस्था के साथ-साथ बैरिकेडिंग की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, सड़कों से अतिक्रमण हटाने सहित अन्य बिंदुओं पर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया गया। राष्ट्रपति के आगमन से लेकर प्रस्थान तक के कार्यक्रमों को पूरे प्रोटोकॉल के साथ संपन्न कराने को लेकर किये जाने वाले कार्यों के अलावा कॉरकेड की व्यवस्था, आउट राइडर्स की व्यवस्था, देवघर एयरपोर्ट से एम्स तक की सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। मौकेपर नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, डीडीसी पीयूष सिन्हा, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार, एम्स निदेशक डॉ. प्रो. सौरभ वार्ष्णेय, एयरपोर्ट डायरेक्टर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला नजारत उपसमाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, ट्रैफिक डीएसपी, गोपनीय प्रभारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, ट्रैफिक इंस्पेक्टर सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, डीएमएफटी की टीम व संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे। बता दें कि पहले 10 और 11 जून को राष्ट्रपति का देवघर दौरा प्रस्तावित था, लेकिन उस समय राष्ट्रपति का देवघर दौरा अपरिहार्य कारणों से टल गया था। लेकिन अब राष्ट्रपति के आगमन की नई तिथि 31 जुलाई घोषित हो गई है।
यह भी पढ़ें : एम्स देवघर के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी राष्ट्रपति
On July 31, the President will attend the first convocation of AIIMS in Deoghar
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.